मरवाही 10 नवम्बर 2020।मरवाही उप चुनाव कें परिणामो पर कांग्रेस पार्टी के सभी लोग लगातार नजर बनाए हुए है। और शुरुआती।मील रुझानों के बाद से ही इनमें बहुत उत्साह देखा जा रहा है। मरवाही के पांचवे राउंड के आये नतीजों के परिणामो में कांग्रेस अपनी अच्छी खासी बढ़त बनाये हुए है। जिससे कांग्रेस पार्टी अपनी सुनिश्चित जीत मान रही हैं।
आज मरवाही में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल,विधायक शैलेश पाण्डेय,गिरीश देवांगन,जिला संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव,विजय केशरवानी, विधायक मोहन केरकेट्टा,दिलीप लहरिया सभी टीवी के सामने मरवाही उप चुनाव के परिणामो पर अपनी नजर बनाए हुए है। कांग्रेस की पहली काउंटिंग से पांचवे राउंड के बाद तक लगातार बढ़त बनाये रहने से पार्टी के लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।और पार्टी अपनी जीत के प्रति आस्वस्त नजर आ रही है।