बिलासपुर 07 नवंबर 2020।आज विधायक शैलेष पाण्डेय मरवाही उप चुनाव से फ्री होते ही शहर की समस्याओं व वार्डों के विकास में किये गए कामो का जायजा लेने अपने निगम पार्षदों व एल्डरमेन के साथ शहर के वार्डो में निकले।
शहर के वार्ड नं 9 और 21 में पानी की लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई थी जिस पर वार्ड वालो ने विधायक शैलेश पाण्डेय से बोर करने की मांग रखी हुई थी । जिसे विधायक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए बोर करने की स्वीकृति प्रदान की थी।
इस अवसर पर विधायक पाण्डेय ने कहा कि शासन द्वारा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र को विशेष ध्यान में रख कर राशि आवंटित किया गया है। हमारा मकसद हैं कि शहर के किसी भी वार्ड में पीने की पानी की समस्या न हो इसका हमने विशेष ख्याल रखा है । इसी लिए जंहा जंहा पीने की पानी की समस्या आ रही थी वंहा पुनः बोर कराया जा रहा है। आज वार्ड 19 और 21 में 3 बोर एवं वार्ड 33 और 34 में 2 बोर पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराया गया है। और आगे भी जंहा पानी की समस्या देखी जाएगी बोर कराया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद भरत कश्यप ,पार्षद रामा बघेल, पार्षद श्रीमती सीमा धृटेश, पार्षद काशी रात्रे ,किसान नेता विनय शुक्ला ,कप्तान खान ,आदर्श पवार ,विनय जांगड़े एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्तिथ थे।