मस्तूरी 6 नवंबर 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पेंड्री, बिलासपुर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सांदीपनी एकेडमी के तत्वाधान में संस्था द्वारा निःशुल्क होमियोपैथी औषधि का का वितरण किया गया । शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से इन दवाओं को क्षेत्रीय ग्रामीणों व एकेडमी के स्टाफ में मुफ़्त बांटा गया ।
ज्ञात हो कि संस्था द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक जागृति के लिए बीच-बीच में इस तरह का आयोजन निरन्तर किया जाता रहा है ।
इस अवसर पर एकेडमी स्टाफ के अलावा मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी बड़े उत्साह से इस आयोजन हिस्सा लिया ।संस्था प्रमुख ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक गण, कर्मचारियों एवम ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में लोगों को सजग व सतर्क रहते हुए अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।