रायपुरा में हुए डकैती के 07 आरोपी पकड़ाये, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, प्लास्टिक का पिस्टल पुलिस ने किया जप्त

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बाराद्वार 05 नवम्बर 2020। रायपुरा निवासी ईतवारी कुर्रे के घर से 23 अक्टूबर की मध्य रात्रि हथियार से लेश नकाबपोश 7 लुटेरो ने केश व जेवर लूट कर ले भागे थे। जिसे पुलिस ने आज हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर की मध्य रात्रि सफेद रंग के चार पहिया वाहन में 07 अज्ञात लोग ने मास्क व काम्बेट ड्रेस पहने हुए देशी कट्टा एवं एक प्लास्टिक का पिस्टल सहित खुद को क्राईम ब्रांच वाले पुलिस बताकर शराब की तलाशी करने के बहाने प्रार्थी के घर में घुसे व आलमारी व पेटी से 1,50000/- रूपये नगद एवं 2,00000/- रूपये के सोने चांदी के जेवर लूट कर ले गये थे।

जिसकी रिपोर्ट सुबह प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जानकारी एवं सीसी टीवी के आधार पर जानकारी इकटृठा कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई । जिसमें 07 व्यक्तियों ने एक राय होकर अपराध करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवर बरामद कर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमाक सीजी-10एफ-6593, एक देशी कट्टा, एक प्लास्टिक के काले रंग का पिस्टल व काम्बेट ड्रेस जप्त किया गया।

आरोपी के नाम। –

 (1)मत्ती रात्रे पिता मोहन उम्र 32 वर्ष साकिन मालखरौदा,

(2) पुष्पेन्द्र सोनवानी पिता दुजेराम उम्र 35 वर्ष साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा।

(3) ओमप्रकाश बर्मन उर्फ गुलगुली पिता पालूरामू उम्र 28 वर्ष साकिन सपिया थाना डभरा।

(4)अजय कश्यप पिता बलदाउ उम्र 23 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद।

(5) तुलेश यादव पिता परमानंद उम्र 22 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद।

(6) सतीश कुर्रे उर्फ सोनू पिता पीताम्बर उम्र 23 वर्ष साकिन रनपोटा थाना हसौद।

(7) टेकचंद चन्द्रा उर्फ मोनू पिता खीखराम उम्र 23 वर्ष साकिन लखूर्री थाना सारागाॅव।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close