छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का आॅनलाईन पंजीयन 15 नवम्बर से पहले करना अनिवार्य
बिलासपुर 03 नवंबर 2020। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बी.ई.ओ एवं जिले के सभी शालाओं के प्रधान पाठक तथा प्राचार्य को वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति भुगतान के लिए विद्यार्थियों का आॅनलाईन पंजीयन एवं अद्यतन 15 नवम्बर 2020 के पूर्व करने के निर्देश दिये गये हैं।
जारी पत्र के अनुसार 2020-21 की छात्रवृत्ति के लिए 2019-20 के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का कक्षा परिवर्तन कर नये विद्यार्थियों का पंजीयन व पूर्व से पंजीकृत विद्यार्थियों के नवीनीकरण हेतु 05 अक्टूबर से पोर्टल उपलब्ध कराते हुए यूजर मैनुअल भी उपलब्ध करा दिया गया है। सत्र 2019-20 में शाला में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का भुगतान की स्थिति में ही नवीनीकरण का कार्य किया जा सकेगा।
आॅनलाईन पंजीयन के संबंध मे निर्देश जारी किये गये है जिनके अनुसार शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक पोर्टल पर लाॅगिन कर सकेंगे। अशासकीय शालाओं के अपात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। पूर्व सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त विद्यार्थियों को ही अगामी कक्षा की छात्रवृत्ति देय होगी। कोविड आपदा के कारण सत्र 20-21 हेतु शालायें विधिवत आरंभ नहीं की जा सकी है इसलिए 20-21 की छात्रवृत्ति हेतु किसी नयी शाला का पंजीयन पोर्टल पर नहीं किया जा सकेगा। वर्तमान सत्र से आरंभ की गई उत्कृष्ट माध्यमिक शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक स्वयं के आईडी व पास वर्ड से पोर्टल पर कार्य कर सकेंगे। अपात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान पर संबंधित उत्कृष्ट शाला के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Live Cricket
Live Share Market