बिलासपुर 02 नवंबर 2020। शहर के एक निजी होटल में बिना अनुमति के नागपुर की कंपनी द्वारा क्रिप्टो करेंसी ई ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को बुलाकर सेमिनार अयोजित किया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद तात्काळ होटल पहुँच कर उक्त कार्यक्रम में रोक लगाई गई और कंपनी को नोटिस जारी किया गया।
क्रिप्टो करंसी में निवेश के लिए आज बिलासपुर शहर के एक निजी होटल में एक सेमिनार का अयोजन किया गया था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेष बरैया के नेतृत्व एक टीम होटल में तब्दीस दी। जहां पर बिना अनुमति के क्रिप्सो करंसी ट्रेडिंग के संबंध में एक सेमिनार आयोजित किया गया था।
जँहा बिलासपुर पुलिस द्वारा सर्वप्रथम सेमिनार में पहुचे शहर के लोगो को क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के संबंध में उसके गुण और दोष बताएं गये एवं ट्रेडिंग की जोखिमो के संबंध में जानकारी दी गई। तथा लोगो को सतर्क रहते हुए उक्त करेंसी में निवेश व ट्रेडिंग करने की सलाह दी गई। साथ ही नागपुर की आई ई ट्रेडिंग कंपनी को बिना अनुमति के इस तरह सेमिनार का आयोजन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया।
बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इसके गुण दोषों व जोखिमों को पहले भली भांति समझ लेवे ततपश्चात ही इसमे कोई निवेश या ट्रेडिंग करें अन्यथा बडी आर्थिक नुकसान की संभावना होगी ।