भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय अरेरा कॉलोनी भोपाल मध्य प्रदेश एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम आयोजित डॉ मनोज सिन्हा
कोरबा 01 नवम्बर 2020 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान विकासखंड _करतला ,जिला _कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक बालक एवं बालिका इकाई द्वारा संयुक्त रुप से 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर” राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ “कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य पी .पटेल के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डी. अार.पटेल के कुशल नेतृत्व में “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ “को कोविड-19 के निर्देशों अनुसार पूरी सतर्कता बरतते हुए, मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी ,सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए, उत्साह एवं उमंग के साथ “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के प्राचार्य पी. पटेल ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व प्रकाश डाला। 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस का ऐलान 2014 में किया गया। इसका आरंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इसे सरदार बल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद में रखकर तय किया गया और इस दिन सभी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं किसी भी देश की ताकत सभी भारतीय आपस उस देश की एकता में निहित होती है और यदि देश बड़ा और विभिन्न धर्म ,भाषा के लोग रहने वाले हो तो उन्हें एकता की डोर में बांध कर रखना मुश्किल होता है ।लेकिन हमारे देश की सबसे बड़ी यही खूबसूरती है कि इतने धर्म ,संप्रदाय ,जाति के बावजूद आपस में मिलजुल कर रहते हैं ।और देश के एकता को बनाए रखे हुए है।
कार्यक्रम अधिकारी डी.आर .पटेल ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के बारे में संक्षिप्त में विचार व्यक्त किया यह देश दुनिया के सभी प्रमुख धर्मों को जैसे हिंदू ,बौद्ध, ईसाई, , ,जैन ,इस्लाम, सिख, और पारसी धर्म को विभिन्न संस्कृति खान_पान की आदतों ,परंपराओं ,पोशाकों और सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ शामिल करता है ।यह जलवायु में काफी अंतर के साथ एक विविधता पूर्ण देश है ।देश में प्रमुख विभिन्नता होने के बाद भी इसका प्रकोप भाग एक ही संविधान द्वारा बहुत शांति के साथ नियंत्रित है।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य पी . पटेल ,स्टाफ के शिक्षक _शिक्षिकाएं श्रीमती कल्पना शर्मा महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी, कुमारी सरिता महिलांगे सहायक कार्यक्रम अधिकारी , कार्यक्रम अधिकारी बालक इकाई डी.आर. पटेल ,श्रीमती पूर्णिमा तिवारी ,कुमारी तोरण टंडन ,प्रधान पाठक टी. अार.कंवर, सतीश कुमार कुर्रे ,श्रीमती मेन कवर, श्रीमती सुनीता कंवर, श्री ए के निर्मल ,फुल सिंह पैकरा ,रामफल बघेल ,लखेंद्र साहू ,श्रीमती बृजिया राजवाड़े , नन्हेदास महंत, राजकुमार पटेल एवं स्वयंसेवक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख पी. पटेल के द्वारा सभी को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket
Live Share Market