बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर की ओर से फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण कर प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण के लिए संबंधित मुद्रकों एवं फर्माें से मोहरबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र क्रय करने हेतु 500 रूपये की राशि निर्धारित की गई है। निविदा प्रपत्र 500 रूपये का चालान जमा कर कार्यालयीन दिवस में 31 अक्टूबर 2020 अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा 6 नवम्बर 2020 अपरान्ह 3 बजे तक जमा किया जा सकता है। प्राप्त निविदा 6 नवम्बर 2020 को शाम 4 बजे खोली जायेगी।