बिलासपुर 27 अक्टूबर 2020। जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर यातायत सुगम व्यवस्था हेतु आज बिलासागुड़ी में यातायात के समस्त निरीक्षक, अधिकारियो की बैठक ली।
इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों व अधिकारियों को शहर के यातायात को व्यस्थित करने निम्न निर्देश दिए गये।
जिसमे नो पार्किंग में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ शहर के व्यवसायिक व रिहायसी कांप्लेक्स ,बिल्डिंग के बेसमेंट पार्किंग को उपयोग किये जाने व पार्किंग किये जाने निर्देश के साथ येलो लाइन के भीतर वाहन खड़ा करने की हिदायत गई। मुख्य सड़क मार्ग में पाई जाने वाली नो पार्किंग वाहनों पर अधिक से अधिक चस्पा नोटिस की तामीली कर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर निर्माण व बढ़ते यातायात वबाव को देखते हुए चौक पर उत्तम व्यवस्था बनाने को कहा गया।ऑटो चालक द्वारा मुख मार्ग में एवं चौक चौराहो पर सवारी बिठाने व उतारने से यातायात बाधित होता हैं जिसमे मंगला चौक, पुराना बस स्टैंड चौक , मुंगेली नाक रोड इस मार्गो पर व शहर के सभी मार्गो पर ऑटो को व्यवस्थित कराने को कहा गया। क्रेन मोबाईल द्वारा अधिक से अधिक नो पार्किंग से वाहन लिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जाने निर्देश दिए है। बृहस्पति बाजार में पार्किंग व नो पार्किंग बोर्ड लगाने को कहा गया। रोड सेफ्टी सेल द्वारा जो लोग लापरवाही पूर्वक व नियम का पालन नही करने वालो वाहन चालक के ख़िलाफ़ लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करने को कहा गया।मोटर साइकल पेट्रोलिंग अन्य पेट्रोलिंग निरंतर जिम्मेदारी के साथ अपने अपने बिट पर पेट्रोलिंग कर व्यवस्था व चस्पा नोटिस की कार्यवाही करने को कहा गया। विशेष अभियान चलाए जाने व प्रतिदिन शाम को पांचो यातायात थानों के मुख्य चौक पर वाहन चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए गये।