बलौदाबाजार/बिलाईगढ़16 जुलाई 2021। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिलासपुर में पिछले कई महीनों से शासकीय भवन में शराब मुर्गा बिकने की जानकारी मिली है यहां पर शासकीय विद्यालय भी स्थित है।हमारे संवाददाता जब इसकी पड़ताल करने गए तो शिकायत सही पाई गई।शासकीय भवन में दारू, मुर्गा कोई और नहीं बल्कि वार्ड क्र 6 की महिला पंच श्रीमती मंजू साहू के ससुर दूधनाथ साहू बेच रहा है ।ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई महीनों से आंगन बाड़ी भवन में टेंट लगाकर यह धंधा किया जा रहा है। कोरोना की वजह से इस शासकीय भवन में अभी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन दारू,मुर्गा लेने वालों की भींड लगी रहती है।टेंट की छाया में लोगों को कभी भी जाम छलकाते देख सकते हैं वहीं भवन अंदर सैकड़ों ब्रायलर मुर्गे रखे जाते हैं।इस संबंध में ग्राम पंचायत बिलासपुर की महिला सरपंच देवंतिन महिलाने ने बताया की पिछले माह मेरे पुत्र की तबियत खराब थी जिसका ईलाज कराने बलौदाबाजार गई थी उस दौरान दूधनाथ साहू का फोन आया था की आंगन बाड़ी में कुछ दिन के लिए सामान रखना है तो मैंने एक हफ्ते के लिए अनुमति दी थी लेकिन वे शराब, मुर्गा बेच रहे हैं जो सही नहीं है वहां से तत्काल हटा लेना चाहिए।