मरवाही 23 अक्टूबर 2020। दक्षिण मरवाही के प्रभारी व विधायक शैलेश पाण्डेय ने आज मरवाही सेक्टर में बूथ कार्यकर्ता की बैठक की और उन सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। और साथ ही सभी को क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करने को भी कहा गया।
इस बीच पेंशनर संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम का एक मांग पत्र विधायक शैलेश पाण्डेय को सौप गया। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उनकी मांगों को भुपेश बघेल के सामने रखने की बात पाण्डेय ने कही ।
इस अवसर पर विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ राजू यादव ,जितेंद्र साहू ,विनय शुक्ला ,शमीम शेख ,अनिल गुप्ता ,अमित तिवारी एवं बूथ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।