लाॅकडाउन में जो हितग्राही खाद्यान्न नहीं ले पाये थे उन्हें इस माह मिलेगा
बिलासपुर 23 अक्टूबर 2020। जिले के नगरीय क्षेत्रों में माह सितम्बर में लाकडाउन अवधि में जिन हितग्राहियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न नहीं मिल पाया था उन्हें माह अक्टूबर में माह सितम्बर का खाद्यान्न मिलेगा।
खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने बताया कि माह सितम्बर में लाकडाउन की अवधि में उचित मूल्य की राशन दुकानें भी बंद रखी गई थी। इस दौरान जो हितग्राही खाद्यान्न लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें खाद्यान्न इस माह प्रदान किया जायेगा। नगर निगम बिलासपुर एवं नगर पंचायत मल्हार, बिल्हा, बोदरी, तखतपुर कोटा एवं रतनुपर के सभी उचित मूल्य के दुकानदारों का निर्देशित किया गया है कि माह सितम्बर में जिन हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया था उन्हें माह अक्टूबर मंे खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री वितरण करना सुनिश्चित करें।
Live Cricket
Live Share Market