
अकलतरा विधानसभा कमेटी का गठन, इस बार अकलतरा को जीता कर हमें सत्ता में भागीदार बनना है – दाऊराम रत्नाकर
जांजगीर चांपा: 20अक्टूबर 2020 जांजगीर जिला के अंतर्गत अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटमी में बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय आवश्यक बैठक प्रदेश प्रभारी श्री दाऊराम रत्नाकर जी की मुख्य आतिथ्य में आहुत कर विधानसभा कमेटी का नए सिरे से गठन किया गया जिसमे विधानसभा अध्यक्ष भोगीलाल पाटले उपाध्यक्ष नंदकुमार यादव ,महासचिव आर्यन कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नाथ कुल गुरू , बी व्ही एफ संयोजक मनीष लहरे व जिला सचिव कृपाशंकर यादव को बनाया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभरी दाऊराम रत्नाकर ने नए पदाधिकारियों को बधाई व मंगल कामनाएं देते हुवे कहा कि,मौजूदा वक्त में जिस तरह देश की भाजपा और प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की पूंजीवादी सामंत शाही नीतियां चल रही है वह बहुसंख्यक बहुजन समाज को फिर से गुलामी की ओर ले जाने वाली नीतियां हैं तमाम सरकारी उपक्रमों का धड़ले से निजीकरण किया जा रहा है, किसानों के लिए किसान विरोधी कानून बनाये जा रहे हैं और रोजगार के तमाम अवसर को खत्म किया जा रहा है , यह बहुजन समाज को गुलाम बनाने की फिर से कोशीश कोशिश हो रही है, ताकि देश के चंद मुठ्ठी भर सामंती लोग देश की धन धरती शिक्षा सम्पति, और राजनीति में बने रहकर मौज करें, और बहुसंख्यक बहुजन समाज गुलाम और लाचार बन कर इनकी सेवा में दिन रात मेहनत मजदूरी करते रहे , कभी राज पाठ की ओर इनकी ध्यान न जाए । मेरे नव गठित पदाधिकारी साथियों यह हम सभी के जवादारी है कि हम अपने बहुजन को कैसे इन सामंती – कांग्रेस , भाजपा के गुलाम होने से बचाना है.. ? और कैसे हम अपने बहुजन समाज को शासन सत्ता में लाकर शासक बनाना है, खुशहाल बनाना है , इन्हें वर्षों की गुलामी जिसे कांग्रेस भाजपा के पुरखों ने गुलाम बना कर हजारों जातियों और उप जातियों में तोड़कर बिखेरा था , हमे वर्षों से शासक बनने से रोका था । और हमे जीवन के तमाम पहलुओं में आगे बढ़ने से रोका था । इस बात की जवाबदारी आज आप लोगों ने ली है कि इस बात को गांव गांव , शहर शहर जाकर अपने बहुजन समाज को बताना है और उन्हें आपस मे भाईचारा पैदा कर संगठित कर बसपा के साथ जोड़ना है , क्योकि इस बहुजन समाज को गुलामी से निकालने का काम इस देश मे कोई कर रहा है तो वह बहुजन समाज पार्टी है दूसरा कोई और नही कर सकता, इसलिए हमें अकलतरा को जीता कर हमें बहुजन समाज को सत्ता में बजागीदार बनाना है । अंत मे सभी नए पदाधिकारियों पार्टी संगठन को मजबूत करने और अकलतरा को जिताने का शपथ लिया इस अवसर पर अकलतरा विधानसभा के सैकड़ों नए पुराने कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Live Cricket
Live Share Market