“साथी हाथ बढ़ाना” नामक एनजीओ ने सिम्स को डोनेट किया वेंटिलेटर मशीन
बिलासपुर 15 अक्टूबर 2020। इस कोरोना महामारी के संकट काल मे “साथी हाथ बढ़ाना” नामक एनजीओ के द्वारा आज सिम्स कोविड आइसोलेशन सेंटर के लिए वेंटिलेटर मशीन भेट की गई। यह High Flow Heated Respiratory Humidifer यह Respicare Company का उपकरण है। जो कि एक Protable Device है जिसमे multi functional दिया गया है। इस उपकरण की मद्दत से उन मरीजो को तात्काळ राहत पहुचाई जा सकेगी जिन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही हो।
“साथी हाथ बढ़ाना” एनजीओ की अध्यक्षा मीता (पिंकी) अग्रवाल ,सचिव ज्योति सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष शीलू मिनोचा, उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सह सचिव रखी अग्रवाल एवं NGO के सदस्य सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता आर अग्रवाल, आरती सिंह, सुम्मी भाटिया, रिक्की भाटिया, प्राची अग्रवाल, रश्मि भाटिया, निशु भाटिया, नेहा अग्रवाल आदि के विशेष सहयोग से सिम्स कोरोना यूनिट को यह डोनेट किया गया है।
उक्त उपकरण को “साथी हाथ बढाना ” एनजीओ के अध्यक्षा मीता ( पिंकी) अग्रवाल व उनके सदस्यों के द्वारा आज सिम्स हॉस्पिटल की कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आरती पाण्डेय को सौपा गया।
Live Cricket
Live Share Market