स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, नर्सिंग एक्ट उल्लंघन पर गंगा हॉस्पिटल व अवैध संचालित लेब को किया गया सील
बिलासपुर 14 अक्टूबर 2020। सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन के निर्देश पर नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन पर आज गंगा हॉस्पिटल तखतपुर के ऊपर बड़ी कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के द्वारा नर्सिंग होम एक्ट नियमो का उल्लंघन किया जा रहा था। महिला व पुरूष दोनों मरीजो को एक ही वार्डो में रखकर इलाज किया जा रहा था । साथ ही मरीजो की आयुर्वेदिक डॉक्टरों से इलाज करवाई जा रही थी। जिसकी शिकायत विभाग को मिली थी । जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर शिकायत की जांच कराई । जांच में उक्त आरोप सही पाये जाने पर हॉस्पिटल को सील कर कार्यवाही की गई है।
साथ ही ग्राम सकरी के अरपा बालाजी क्लिनिक लैब को भी सील किया गया। यँहा राजा राम कौशिक नामक युवक द्वारा अवैध रूप से लेब संचालित की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई। जंहा संचालित लेब अवैध पाये जाने पर टीम द्वारा लेब को सील की गई है।
उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग होम एक्ट की टीम से डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ प्रभाकर शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ सौरभ शर्मा,डॉ राजेश पटेल आदि द्वारा की गई है।
Live Cricket
Live Share Market