बिलासपुर 09 अक्टूबर 2020। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा आज फैशन बेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के 100 से भी अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । जंहा सूरत की मशहूर फ़ैशन डिजाइनर सुमन जी के द्वारा बताए गए फ़ैशन टिप्स से लाभान्वित हुई।
कार्यक्रम के संयोजक संस्था के उमा छपरिया, पिंकी मनीष अग्रवाल के माध्यम से नेहा अग्रवाल, सुमन गाड़िया, अरना अग्रवाल, आशना अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, राघव अग्रवाल, एकता केडिया, ऋतु बजाज, नेहा शर्मा , एकता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मीना केडिया,इंदु जिंदल, सीमा गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, सरिता जलान आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में जुड़कर लाभान्वित हुये।