NSUI की कल “जन अधिकार रैली” में शामिल होंगे राष्ट्रीय पदाधिकारी
बिलासपुर 08 अक्टूबर 2020। महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार और किसानों को न्याय दिलाने हेतु केंद्र की भाजपा मोदी सरकार के विरुद्ध छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा पूरे प्रदेश में “जन अधिकार रैली” का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बिलासपुर में भी कल “जन अधिकार रैली” का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें शामिल होने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी , भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ,युवा कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा शामिल होने जा रहे हैं। यह रैली कल 11:30 नेहरू चौक से निकाली जाएगी।
इस जन आंदोलन को सफल बनाने कार्य0 जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में जिले के सभी युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के छात्र जूट हुए है।
Live Cricket
Live Share Market