वार्डो की समस्या को सुलझाने मोहल्ले में हो रहा वार्ड सभा का आयोजन
मौसम साहू कांकेर 07 अक्टूबर 2020 वार्डो की मूलभूत समस्याओं को सुलझाने के लिए अब प्रत्येक वार्डो में वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, सचिव की उपस्थिति में मोहल्ले वासियों द्वारा वार्ड की समस्याओं को अवगत कराया जाएगा, जिसमें कुछ समस्याओं को त्वरित निराकरण होने पर त्वरित निराकरण किया जाएगा व अन्य समस्याओं को पंचायत में आकर सभी वार्ड के बीच चर्चा कर निराकरण किया जाएगा।
विकासखण्ड कांकेर में वार्ड सभा का आयोजन ग्राम दसपुर में शुरू हो चुका है, जहां पर आज छोटे पारा के सांस्कृतिक भवन में एक साथ तीन वार्ड के वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा में सरपंच आशोबाई साहू, उप सरपंच सालिक राम साहू, वार्ड पंच कौशिल्या मरकाम, कमला मरकाम, यशोदा पोया, सुखेन्द्र नाग की उपस्थिति में समस्या सुनने का कार्य शुरू किया गया, जिसमें मोहल्ले वासियों ने बताया कि छोटे पारा में पानी की विकट समस्या बनी हुई है, गांव में टाईम नल लगाया गया है पर ऊपर होने की वजह से पानी ऊपर नहीं चढ़ पाता एवं हैण्डपम्प खराब होने यह समस्या और बढ़ गई। वहीं मोहल्ले वासियों ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी देखना मुश्किल हो जाता है, क्योकि हैण्डपम्प पूरी तरह सूख जाने से दूसरों के घर से आश्रित होना पड़ जाता है। मोहल्ले वासियों ने दूसरी समस्या बताते हुए कहा कि मोहल्ले में अब तक पूरी तरह स्ट्रीट लाईट नहीं लगाया गया है, जिससे रात में मोहल्ले में पूरा अंधेरा हो जाता है और पहाड़ किनारे होने की वजह से जंगली जानवर आते रहते है, जिससे समस्या बनी हुई है। अगली समस्या में मोहल्ले के प्राथमिक शाला के बारे में कहते हुए बताएं कि बारिश के समय में स्कूल में पानी घुसता है, जिससे परेशानी होती है। वहीं मैदान समतलीकरण का मांग लगातार रखा जा रहा है पर अब तक यह कार्य नहीं किया जा रहा है। वार्ड सभा के दौरान राजू निषाद, ईश्वर सोनकर, राजेन्द्र निषाद, संतोष साहू, विकास सलाम, मनोज निषाद, कल्पना साहू, रामकी सलाम, राजकुमारी यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।
कोरोना काल में भीड़ एकत्र ना करना उद्देश्य
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम सभा अभी बंद करने के लिए नहीं कहा गया है पर वार्ड सभा आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में भीड़ कम करना है, क्योकि वार्ड सभा में सभी समस्याओं की जानकारी लेने के बाद ग्राम सभा में इन्ही समस्याओं को चर्चा किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को दुबारा आकर समस्या अवगत कराने की जरूरत नहीं होगी। वहीं शासन कि योजनाओं को सचिव द्वारा वार्ड में दिया जा रहा है, जिससे कोई दिक्कते नहीं होगी।
Live Cricket
Live Share Market