राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह के साथ मनाया गया l
कोरबा 06/10/2020 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान विकासखंड_ करतला ,जिला कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने -प्राचार्य पी पटेल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डी.आर .पटेल के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ,महात्मा गांधी जी ,एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ,की प्रतिमा पर तिलक ,वंदन ,पुष्प ,अगरबत्ती एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पी .पटेल ,शासकीय हाई स्कूल लबेद के प्राचार्य श्री तोमर ,विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एस.आर. पैकरा, कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम. एल.साहू ,कुमारी तोरण टंडन ,श्रीमती पूर्णिमा तिवारी ,टी.आर .कंवर ,डी .एस.पटेल ,राजाराम पैकरा ,सरिता महिलांगे ,सुजीता कवर ,सतीश कुर्रे ,राजकुमार पटेल ,नन्हेदास महंत, चंद्र कली पाटले ,एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य पी पटेल ने अपने उद्बोधन में गांधी जी और शास्त्री जी के उद्देश्य के बारे में बताया कि गांधी जी आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है उनके द्वारा दिया गया सिद्धांत अपने जरूरतें सीमित करने ,गांव को स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने ,अस्पृश्यता एवं नशा मुक्त भारत बनाने ,स्वस्थ तन और मन के लिए स्वच्छता एवं गांधी जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। शासकीय हाई स्कूल लबेड के प्राचार्य श्री तोमर ने भी सभी को गांधी जयंती की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि गांधी जी द्वारा देश के लिए किए कार्यों को बताया और सभी से गांधी जी द्वारा बताए मार्गों पर चलने की अपील किया यह बात सही है कि हम सभी गांधी जी का कॉफी सम्मान करते हैं लेकिन उनके सपने तो तभी पूरे होंगे जब हम उनके बताएं शांति ,अहिंसा ,सत्य ,समानता ,महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे तो आज के दिन हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अमल करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डी.आर .पटेल ने अपना विचार व्यक्त किया और कहा की महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में 51 वर्ष पहले गांधी विचार एवं दर्शन को आदर्श व प्रेरणा मानते हुए पहली बार भारत सरकार के शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य है कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त श्री ए. के. निर्मल उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुमान ने किया तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के परिसर पेड़ -पौधों के आसपास खरपतवार के साफ सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
Live Cricket
Live Share Market