
ब्रेकिंग न्यूज़:मूट कोर्ट भावी अधिवक्ताओ के लिए मिल का पथर साबित होगा….डॉ आभा सिन्हा
03 नवंबर 2022 /जांजगीर शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के विधि खंड अंतिम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर ग्रुप बी के छात्र-छात्राओं द्वारा दांडिक मूट कोर्ट का मंचन किया गया । मूट कोर्ट एक वास्तविक अदालत का अनुकरण करने जैसा ही होता है, जहां विधि के छात्रों को वास्तविक अदालत में होने वाली कार्यवाही को उसी रूप में एक मॉडल की तरह समझाया जाता है, इसमें विधि के छात्र भाग लेते हैं, और वास्तविक अदालत की प्रक्रिया और उसकी गतिविधियों को सीखते हैं। इसमें पार्टियों के बीच एक काल्पनिक विवाद पर काल्पनिक सुनवाई और सबूत पेश किये जाते हैं, जिससे छात्रों को अदालतों की प्रक्रिया प्रयोगात्मक तरीके से समझ में आ सके। ज्यादातर, लॉ के स्कूलों में मूट कोर्ट आयोजित किए जाते हैं, जहां छात्रों से वकील और जज के रूप में कानून के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जाती है। इसलिए आवश्यक कौशल के विकास के साथ-साथ भविष्य के लिए प्रशिक्षित होने के लिए अभ्यास करने के लिए मूट कोर्ट में प्रशिक्षित कराया जाता है। विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ. आभा सिन्हा एवं विधि प्राध्यापक गण श्रीमान डॉ. अभय सिन्हा, श्रीमान डॉ. गिरीश नंदन सिंह एवं प्रोफेसर नरेश आजाद तथा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्री अनिल कुमार सराफ एवं अधिवक्ता श्री गणेश शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्र छात्राओं के द्वारा हत्या धारा 302 भा.द.वी. के प्रकरण से संबंधित काल्पनिक पात्र होकर मंचन किया गया, जिसमें थाना बम्हानीं डिही के अंतर्गत अपराध क्रमांक 99/ 2021 में धारा 302 शासन बनाम लोकेश कुमार का पूर्ण विचारण किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में समस्त साक्ष्य विवेचना और विचारणीय प्रश्न के निष्कर्ष से अभियोजन, आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.वि. के आरोपित अपराध को साबित करने में असफल रहा इसीलिए आरोपी को भा.द.वि. की धारा 302 के आरोपित अपराध के लिए दोषी न पाकर, दोषमुक्त किया जाता है।
पात्र परिचय:-
न्यायाधीश:- मकरध्वज, शासकीय अधिवक्ता:- मेघा शुक्ला, बचाव अधिवक्ता:- मधुलता साहू ,प्रार्थी:-कमलेश कुमार , स्टेनो:- श्रद्धा मिश्रा,कविता बंजारे,पटवारी:-दिव्या सिंह, थाना, प्रभारी:- नीता जायसवाल, आरक्षक:-जयप्रकाश,दुर्गेश कुमार ,डॉक्टर:-हितेश बंजारे, अभियोजन साक्षी:- कुसुम लता, लकेश कुमार, अभियुक्त:- लोकेश कुमार , पुकार करने वाला:- हेमंत कुमार , जब्ती साक्षी:- गंगोत्री चौहान और रविचरण सिदार।
विशिष्ट अतिथि के रुप में आए गणेश राम शर्मा जी के द्वारा , छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए आपराधिक मूट कोर्ट मंचन का सराहना करते हुए छात्र जीवन में मूट कोर्ट को कुशल अधिवक्ताओं का प्रथम पड़ाव कहा गया और सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।अधिवक्ता अनिल कुमार सराफ जी के द्वारा सभी काल्पनिक पात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया ।विभागाध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा के द्वारा कहा गया कोर्ट में छात्र छात्रों को छात्र जीवन में ही तर्क वितर्क साक्ष्यों का बयान जैसे डॉक्टर ,पुलिस, पटवारी , अभियोजन साक्ष्य का बयान एवं उन बयान के आधार पर सही निर्णय तक पहुंचने का प्रयास किया जाना चाहिए डॉ. गिरीश नंदन सिंह के द्वारा छात्रों को न्यायालय में अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं उपयोग पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई । डॉ अभय सिन्हा के द्वारा न्यायालिक रूपांतरण के सभी काल्पनिक पात्रों के द्वारा प्रस्तुत मंचन की सराहना की गई।