बिलासपुर 10 मई 2021।नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने स्वास्थ्य मन्त्री श्री टी एस सिंहदेव से कल चर्चा किया था जिसमे बिलासपुर मे आने वाली वेक्सिन की मांग बढ़ाई जाये । इस पर शासन ने बिलासपुर को 23000 वेक्सिन उप्लब्ध करवाया।
ज्ञात हो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार से 18+ वेक्सिन की मांग किया था जिस पर केन्द्र सरकार वेक्सिन उप्लब्ध नही करवा पाये थे जबकी पूरे देश मे 1 मई से युवाओ को वेक्सिन लगनी थी। वेक्सिन की कमी होने के कारण युवा रोज वापस जा रहे थे।
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय युवाओ की मांग पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी से चर्चा कर बिलासपुर को अधिक वैक्सीन देने की बात रखी, जिस मांग को स्वीकार करते हुए बिलासपुर को कल 23,000 वेक्सिन भेज गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से चर्चानुसार आज बर्जेश स्कूल मे 400 टीके भेजे है वंही बाकि जगह 200-200 टीके भेजे गये है जिससे ज्यादा युवाओ को टीका लग सके।
पत्रकारों और वकीलो के लिये बनेगा अलग टीकाकरण केन्द्र
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से कहा है कि शहर मे पत्रकार जो दिन रात मेहनत करके जनता को खबरे देते है उनकी सेवा और समय को ध्यान रखते हुए उनको उनके लिये अलग टीका केन्द्र बनाया जाये ताकि उनको सुविधा हो सके।
ज्ञात हो कुछ दिनो पूर्व नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मन्त्री जी से इसको लेकर अपनी मांग रखी थी जिस पर उनकी मांग को पुरा किया गया। विधायक ने मुख्यमंत्री जी को आभार ज्ञापन भी किया।