नाबालिक बच्चो के साथ घिनोना अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दरिंदों को, सरकंडा पुलिस ने धर दबोचकर भेजा जेल

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 26 सितंबर 2020। 9 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ आरोपियों द्वारा पिछले 9 -10 दिनों से डर धमकाकर रोज शाम को मोपका कॉलोनी के मरघट वाली बाउंड्री के पीछे ,मछली मारने व बादाम खिलाने के बहाने से ले जा कर । गांव के मुकेश रात्रे ,रोहित बंजारे एवं नाबालिग बालकों के द्वारा मिलकर जबरदस्ती नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा था। तथा बालक के मना करने व घर पर बताने की बात कहने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी।

जब रोज शाम को बालक घर देर से आने लगा तक माँ को कुछ अनजाना सा शक हुआ और जब वो अपने बालक से शाम को देर से घर आने का कारण की पूछताछ की तब बालक ने उक्त घटना की सारी बातें अपनी मां को बताई ।

मां की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना द्वारा अपराध धारा 377, 506 ,34 भारतीय दंड विधान एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज तात्काळ आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी मुकेश रात्रे पिता छोटेलाल उम्र 26 साल निवासी चिल्हाटी पास रोहित कुमार पिता भीमसेन उम्र 19 साल निवासी चिल्हाटी टंकी के पास सरकंडा एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पकड़े गये सभी आरोपियों द्वारा उक्त जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर सभी आरोपीयों एवं विधि से संघर्ष बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close