हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 10 सितंबर2020।थाना घरघोडा अन्तर्गत झरियापाली में कल सुबह गांव के *जय सिंह राठिया पिता स्व0 बुंदराम राठिया उम्र 34 वर्ष* का शव उसके घर के बाहर आंट में मिला । घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई *मंगल सिंह राठिया* द्वारा थाना घरघोड़ा में दिया गया । सूचना पर थाना घरघोड़ा में मर्ग क्रमांक 70/20 धारा 174 जा0फौ0 पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया । शव पंचनामा बाद शव का पी.एम. कराया गया जिसमें मृत्यु की प्रकृति “हत्यात्मक” लेख है ।

      मृतक के बड़े भाई द्वारा बताया गया था कि मृतक जय सिंह, ग्राम कचकोबा अपने ससुराल में रहता था । करीब चार- पांच महीना से जय सिंह गांव आकर रह रहा था । गांव में जयसिंह अलग खाना बनाकर खाता-पीता था । दिनांक 8.9.20 को जय सिंह गांव के कुछ लोगों के साथ खर्रीनाला पास पिकनिक मनाने गया था । शाम को वापस आये तो गांव के मुरली, जयसिंह, लखन व कुछ लोग हो हल्ला कर हरे थे । रात करीब 10.30 बजे जयसिंह और *जने यादव* दोनो मंगल सिंह के घर गए और कुछ देर बैठने के बाद दोनो करीब 11.30 बजे घर से निकले दोनो शराब के नशे में थे । दूसरे दिन दिनांक 9.9.20 को सुबह जयसिंह के घर के बाहर बांदी बैगा का भिट्ठी पास जयसिंह का लाश मिला ।

   घटना के संबंध में जने यादव को तलब किया गया जो गांव से फरार है । गांव के लोगों ने जने यादव को रात में *शंकर धोबा* के साथ देखना बताये । संदेही *शंकर धोबा* को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुराने रूपये के लेने-देन की बात को लेकर रात्रि में जयसिंह से झगड़ा होना और जने यादव के साथ जयसिंह को डंडा से मारकर हत्या कर देना बताया ।

आरोपी *शंकर धोबा पिता विश्राम धोबा उम्र 35 साल निवासी झरियापाली थाना घरघोड़ा* को घटना के संबंध में दर्ज अप.क्रमांक 216/2020 धारा 302, 34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी जने यादव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close