बिलासपुर 02 सितंबर 2020। शहर के उसलापुर क्षेत्र के गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी डीआरडीओ के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक सी एल पटेल से बीते दिनों ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाजों के शिकार हो गए थे। जालसाजो ने फोन कर लकी ड्रा में महिंद्रा एसयूवी 500 कार मिलने का झांसा देकर उनके एकाउंट से 14 लाख 50994 रुपये पार कर दिए थे। जिसके बाद जालसाजों के विरुद्ध पीड़ित व्यक्ति के द्वारा सकरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जिसके बाद पुलिस टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की विवेचना शुरू की। जिसमें जिले की साइबर सेल की टीम को उक्त फोन नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस ने बिहार के नवादा क्षेत्र के वारिसलीगंज थाना से संपर्क कर उक्त ठिकानों पर दबिश दी और वहाँ से दो आरोपियों गौतम कुमार पिता संजय प्रसाद उम्र 22 वर्ष और नीरज कुमार पिता गणेश कुमार उम्र 18 वर्ष को अपने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ठगी की घटना को अंजाम देना कबूल किया, जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 लैपटॉप, 21 मोबाइल, डेबिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड सहित 5 लाख 36406 रुपए को बरामद किया है। बुधवार को जिले की पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अपने युवा साथियों के साथ मिलकर देश के विभिन्न राज्यों में इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फिल्पकार्ट, अमेजॉन, शॉपक्लूज, बिग बाजार जैसे शॉपिंग साइट्स से लोगों की महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाते थे और अपना शिकार चुनते थे, जिसमें अब तक उन्हें सफलता मिलती रही, लेकिन इस बार जिले की पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इन ठगों को धरदबोचा है, मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।