विधायक शैलेश पांडेय कल रात अचानक पहुचे थाना सिटी कोतवाली , पुलिस परिवारों के जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए दिये विधायक निधि से 10 लाख ।
बिलासपुर 27 जुलाई2020। नगर विधायक शैलेश पांडे ने कल रात अचानक थाना सिटी कोतवाली निरीक्षण के लिए पहुचे। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी से थाना भवन और यहां की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे पुलिस परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों से भी मिलने पहुंचे।
पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं और अन्य परिवार जनों से उन्होंने चर्चा की। पुलिस परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पर बारिश में पानी का भराव लगातार हो जाता है, साथ ही सड़क की कोई व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा आवासीय मकान बुरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं । इसके कारण किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । उन्होंने थाना परिक्षेत्र के पूरे भवनों और थाना भवन का भी निरीक्षण किया। जर्जर मकानों और अव्यवस्था को देख कर के उन्होंने चिंता जाहिर की। शैलेश पांडेय ने तत्काल मौके पर ही विधायक निधि से ₹10 लाख देने की घोषणा की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि थाना भवन काफी पुराना हो चुका है, इसके कारण काफी दिक्कत है । साथ ही थाना में आगंतुकों के बैठने के लिए , पुलिस अधिकारियों के बैठने के लिए, महिला और पुरुष शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नए भवन की जरूरत है । उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए शासन से प्रस्ताव भेजा जाएगा , ताकि जल्दी एक नया सिटी कोतवाली थाना तैयार हो। जिसमें पार्किंग की व्यवस्था, आगंतुकों के रहने की व्यवस्था, साथ ही परिसर के मकानों का मरम्मत और सड़क की पूर्ण सुविधा हो।
इस अवसर पर सीएसपी निमेष बरैया सिविल लाइन टीआई मोहम्मद कलीम खान सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market