बिलासपुर 5 जुलाई2020। आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी निखिल आश्रम,बहतराई में गुरु की पादुका पूजन, अभिषेक, हवन, मंत्र जप व रात्रि भंडार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
निखिल आश्रम में आज सूर्योदय से पूर्व ही भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था। भक्तों द्वारा आज सुबह 5 बजे सद्गुरु जी की अभिषेक की गई। 9 बजे निखिल स्तवन का पाठ किया गया जो सायंकाल 7 बजे तक भक्तोँ द्वारा की है। सायंकालीन 7 बजे भब्य आरती हुई । जिसके बाद विशाल भंडारा किया गया । जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुपूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर आश्रम के द्वारा वृक्षारोपण भी की गई। ताकि हमारे शहर का पर्यावरण अच्छा रहे व प्रकृति की सुंदरता सदैव बनी रहे । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सैनी, लोकेश राठौर, अनिल यादव आदि सभी का विशेष योगदान रहा।