अजीत जोगी की तबियत में पहले से कुछ सुधार देखा गया
रायपुर:- पिछले 9 मई को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने बंगले के गार्डन में टहलते हुए गंगा इमली खा रहे थे तभी उनके सांस नली मे गंगा इमली की बीज फंस गई जिसकी वजह से 8 मिनट तक उनके ब्रेन में ऑक्सीजन नही पहुँच पाई और उन्हें कार्डियक अटेक के साथ ही रेस्पिरेट्री अरेस्ट आ गया था।
उन्हें तभी से वेंटिलेटर में रखकर कृत्रिम सांस दी जा रही है ब्रेन में सूजन की वजह से ब्रेन रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया है किंतु डॉक्टरो टीम लगातार उनके सेहद को सुधारने में लगे है ब्रेन रेस्पॉन्स करे इसके लिए कल रेडियो थेरपी भी चालू की गई और उनके पसंदीदा पुराने गाने उन्हें सुनाये गए ताकि उनका ब्रेन रिस्पॉन्स करे।
आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार मस्तिष्क में हलचल देखी गई है और अब हालत में पहले से कुछ सुधार देखा जा रहा है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी सेहद में अच्छी सुधार देखा जा सकेगा।