
सतनामी समाज का आदर्श विवाह 7 अप्रैल को – रायपुर में
रायपुर। छत्तीसगढ़ सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा सतनामी समाज का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 7 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन प्रांगण न्यू राजेंद्र नगर गुरु घासीदास कॉलोनी रायपुर में किया जाएगा । मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने बताया कि फिजूल खर्च व ताम झाम पर रोक लगाने साथी ही सादगी रूप से विवाह को प्रेरित करना है । तय शुदा विवाह जोड़ा निर्धारित तिथि पूर्व पंजीयन होता है । घराती – बाराती दोनों पक्षों की ठहरने व विवाह सामग्री उपलब्ध समिति द्वारा किया जाता है। पंजीयन के लिए 9926545355, 9926598999 संपर्क कर जानकारी व पंजीयन कराएं हैं । जिला से सतनामी आदर्श विवाह में कार्यकर्ताओं की टीम रायपुर जाएगी उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।
Live Cricket
Live Share Market