ब्रेकिंग न्यूज़:नाली निर्माण और व्यावसायिक परिसर का किया गया भूमि पूजन राघवेंद्र प्रताप सिंह हुए अतिथि के रूप में शामिल
जांजगीर-चांपा अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेऊडीह में नाली निर्माण एवं व्यावसायिक परिसर का भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जांजगीर चांपा उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता घासीराम चौहान, पामगढ़ जनपद के सरपंच संघ के अध्यक्ष नीरज खूंटे ग्राम पंचायत चेऊडीह के सरपंच मंजू शंकरदास मानिकपुरी उपसरपंच संतराम कुर्रे साथ में समस्त ग्रामवासि एवं पंचगढ़ उपस्थित रहे। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चेऊडीह में नाली निर्माण होने के बाद इनका संपूर्ण फायदा समस्त ग्रामवासी चेउडीह के किसानों के साथ साथ आस पास के गांव के किसानों को मिलेगा खेती के सीजन में जहां किसानों को खेतों में पानी ले जाने में भारी मसाकत और जोखिम उठानी पड़ती थी वही ग्राम पंचायत में नाली निर्माण होने के बाद समस्त किसानों को और ग्राम वासियों को इसका संपूर्ण फायदा मिलेगा,साथ ही व्यावसायिक परिसर के निर्माण होने के बाद गांव के लोगो को व्यवसाय करने में मदद मिलेगी नाली निर्माण और व्यावसायिक परिसर के भूमि पूजन होने के बाद समस्त ग्रामवासी में खुशी की लहर है साथ ही लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।