
चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
जांजगीर-चांपा। नेहरू युवा केंद्र चांपा (छ.ग.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा है, इसी कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्री शुभजीत डे के मार्गदर्शन मे अकलतरा ब्लाक राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्यामलाल के द्वारा आयोजित ग्राम खटोरा में किया गया, युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता किस तरह से वह अपने सही वोट का प्रयोग करें और देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं आज एक युवा ही है, जो एक देश को किस तरह का नेता चाहिए वह पता रहता है ,इस हेतु चित्रकला के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के लिए ग्लोबल आई टी आई अकलतरा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान नंदनी केवट द्वितीय अभय कुमार एवं तीसरा अंकुर लहरे को प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ,आई टी आई प्राचार्य संतोष पटेल, प्र. अधि भीष्म पैंकरा, लोकेश, व प्रतिभागी चंद्रकांती, रामबाबू, मीतू, आशीष, प्रिया, पूर्णिमा, जशवंत, रघुनंदन,अमरनाथ,प्रताप,पिकेश,रितिक इन सभी का कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा l