शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री संकुल हिर्री स्कूल में बुधवार को विदाई समारोह आयोजन किया।
पामगढ़ 01मार्च 2024। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री संकुल हिर्री स्कूल में बुधवार को विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच कल्पना मनोज ने की। यह समारोह समस्त शिक्षक गण राकेश लहरे, अनिल लहरे, प्रमोद यादव, असीम किरण, राम मिलन धुर्वे की देखरेख में आयोजित किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुति संध्या मानसी ग्रुप गीत गया।
प्रिंसिपल खेमलाल दिनकर, ने विद्यार्थियों को परीक्षा में कामयाब होने के उपयोगी टिप्स दिए। 8वीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासित रहने का मंत्र दिया। कहा कि विद्यालय का परिवेश संरक्षित है, किंतु बाहर आपको यह संरक्षा प्राप्त नहीं होगी इसलिए आगे जीवन में आपको उचित अनुचित की पहचान आपको स्वयं निर्णय लेना होगा।