22वीं वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह
पामगढ़ // अशासकीय विद्यालय राकेश कुमार उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रसौटा विकासखंड पामगढ़ में 22वीं वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन संस्था द्वारा दिनांक 11 फरवरी2024 दिन रविवार को मनाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि श्री गुलाब सिंह चंदेल जी जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती कल्याणी सीताराम यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ श्री मोहनलाल कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ श्रीमती सुपेत देवी जांगड़े पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रसौटा श्री तेजपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुषमा पुनीराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत रसौटा तथा पालक गण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा परंपरागत सुआ करमा गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुलाब सिंह चंदेल एवं एम. एल .कौशिक द्वारा शाला एवं शाला परिवार का सराहना एवं प्रशंसा की गई। एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यन अध्यापन के लिए विद्यालय की आवश्यकता बताई गई। इस मौके पर संस्था संचालक श्री सतीश कुमार जांगड़े जी प्राचार्य श्री राम जी खरे जी एवं व्याख्याता गढ़ श्री ओमकार दिनकर श्रीमती सरोज साहू श्री रमेश साहू श्री मनीष साहू श्री धीरेंद कुर्रे कुमारी सीता अनंत, अशोक कुमार खुटे,प्रकाश पटेल एवं तथा शिक्षक गण पूर्णिमा, रेनू महंत रश्मि रात्रे ,मंजू साहू, कारिना साहू, कविता केवट, गीता साहू, रजनी आनंद धीरेंद्र पंकज, प्रियंका जांगड़े,कौशल्या बंजारे एवं अशोक चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओ पी दिनकर द्वारा किया एवं आभार प्रकट प्राचार्य श्री राम जी खरे के द्वारा किया गया।