जिला मल्लखंब एसोसियेशन का चतुर्थ स्थापना दिवस कल, जिले और पामगढ़ के स्थानीय पत्रकार किए जाएंगे सम्मानित
पामगढ़ / जांजगीर जिले के उत्कृष्ट खेल अकादमी,जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा कल 26 नवंबर को अपना चतुर्थ स्थापना सह संविधान दिवस मनाने जा रहा है।इस अवसर पर जिले के और स्थानीय पत्रकार सम्मानित किए जाएंगे।ज्ञात हो जिला मल्लखंब कम संसाधनों,अभावों के बावजूद अपने सादगी भरे और देशी अंदाज में जिले के खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण देने का काम विगत छः सालों से कर रही है ।
इसी का परिणाम है।इन वर्षों में जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के खिलाड़ियों के पास नेशनल लेवल के 26 और राज्य स्तर के 102 मेडल प्राप्त कर लिए हैं।मल्लखंब अखाड़ा बच्चों को खेल विधा में तराशने के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी निरंतर करते आ रही है चाहे वह मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम हो,वृक्षारोपण का कार्य हो या बच्चों में खेल स्किल को बढ़ाने का काम हो।
इसी कड़ी में कल 26 नवंबर को संविधान दिवस और कमेटी की चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ सम्माननीय पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदु बंजारे,संतोष लहरे,शेषराज हरवंश,गोरेलाल बर्मन,प्रीति अजय दिव्य और अन्नपूर्णा विनोद बंसल जी होंगे।उक्त जानकारी जिला मल्लखंब एसोसियेशन के संस्थापक पुष्कर दिनकर और अध्यक्ष खेमराज जयकर ने दी है।