धनगांव में मितानिन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

पामगढ़ । 23 नवम्बर मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत धनगांव में ग्राम पंचायत भवन में मितानिन संम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  समृद्धि भूपेंद्र सिंह,उपसरपंच रेशम लाल खूंटे सचिव  प्रमिला बर्मन ब्लाक समन्वयक माखन आर्ले प्रशिक्षक कु प्रगति कांत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता बघेल सहायिका सुखमती पाटले सरपंच प्रतिनिधि लालू यादव वरिष्ठ नागरिक रामनरेश बर्मन,शिवरात्रि बघेल, रजनी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक माखन आर्ले ने कहा कि प्रदेश में मितानिन कार्यक्रम 20 वर्ष से लोगो के बीच स्वास्थ्य के संदेश को जन जन तक पहुचा रही है जिसके परिणाम स्वरूप  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के प्रति लोंगो में जागरूकता पैदा हुई है। जिस उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी मातृ मृत्यु शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए उस पर मितानिन कार्यक्रम खरे उतरे है। मितानिन कार्यक्रम के माध्यम से लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति शासन के योजनाओं के जन जागरूकता आई है लोग स्वास्थ्य के लाभ के शासकीय अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य के लाभ लेने लगे है।आज गांव में महिलाओं में बड़ी जागरूकता आई है विशेष रूप से महिलाओं में चेतना आई है और घर परिवार के प्रति विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल की है। मितानिन के माध्यम से टी बी, कुष्ट,मलेरिया, निमोनिया, सिकल सेल,बी पी शुगर जैसी गंभीर बीमारियों को पहचानने में आसानी हुई है। मितानिनों के माध्यम से विद्यार्थियों को भी स्वास्थ्य रूप से जागरूक किया जा रहा है और विद्यालयों में गुटखा, गुड़ाखू सिगरेट जैसे नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है जिससे बड़ी समस्या को निपटाने के बच्चों को जागरूक किया जा रहा है साथ साथ वृद्व जनों की देखभाल हेतु बैठक कर परिवार से बातचीत कर समस्याओं की समाधान की कोशिश की जा रही है।परिवार में वृद्ध जनों को जोड़ने और शासन की योजनाओ से जोड़ने की पहल की जा रही हैं।

 

मितानिनों ने लोगो के हितों के लिए शासन की योजनाओं को जन जन पहुचने के लिए लोगो मे जन जागरूकता लाने काम कर रहे हैं।जब तक समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर लोगों को सामाजिक न्याय की बात को लोगो तक पहुंचे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है ।

 

 

कार्यक्रम में मितानिन पार्वती बर्मन, रेखा दिवाकर, शशि बघेल, शशिकला बघेल, उषा वैष्णव और बड़ी संख्या में लोग मितानिनों को साड़ी श्रीफल और साल भेंट कर सम्मान किया और केक काटकर कर उत्साह के साथ मनाया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close