ब्रेकिंग न्यूज़:अंबेडकर युवा मंच के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन 26 नवंबर को

अंबेडकर युवा मंच के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन 26 नवंबर को

डॉ जयप्रकाश कर्दम होंगे मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी पत्रकार सुमित चौहान मुख्य वक्ता होंगे

बिलासपुर । हर साल की तरह इस बार भी अंबेडकर युवा मंच के द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। संविधान निर्माता बाबा साहेब ब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर शाम 6:00 बजे आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी साहित्यकार एवं चिंतक दिल्ली के डॉक्टर जयप्रकाश कर्दम होगे। अंबेडकरवादी पत्रकार सुमित चौहान दिल्ली संविधान दिवस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे । इस अवसर पर संविधान एवं बहुजन महापुरुषों के संघर्षों पर आधारित गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष नितेश अंबादे ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर पामगढ़ के डॉ रोहित डहरिया के द्वारा संविधान एवं बहुजन महापुरुषों के संघर्षों पर आधारित गीत एवं संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी । डॉ आंबेडकर युवा मंच के संस्थापक सदस्य सुरेशरामटेके की स्मृति में सामाजिक, खेल, शिक्षा ,कला संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान भी अतिथियों के द्वारा प्रदान किया जाएगा। अंबेडकर युवा मंच के द्वारा पिछले 13 वर्षों से संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है, इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के अंबेडकरवादी साहित्यकार चिंतक डॉक्टर जयप्रकाश कर्दम एवं पत्रकार सुमित चौहान दिल्ली से संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं । अंबेडकर युवा मंच के सदस्य संविधान दिवस की कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं एवं साहित्य विक्रय हेतु यहां बुक स्टॉल की व्यवस्था भी की जा रही है। सभी का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंबेडकर युवा मंच के नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, देवेन्द्र मोटघरे, सागर हुमने, रत्नेश ऊके , मिलिंद खोबरागड़े , सात्विक रामटेके, कपिल चौरे, सरगम हुमने ,राजा नंदेश्वर , रश्मि नागदौने, प्रज्ञा मेश्राम , संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, महिमा पारेकर , नविता रावतकर, नालंदा रामटेके, विशाखा रामटेके, तक्षशिला गजभिए, सायूरी रामटेके, की अहम भूमिका है। बौद्ध समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता मार्गदर्शक ,हरीश वाहने , अशोक वाहने, नरेंद्र रामटेके,सुखनंदन मेश्राम ,नारायण राव हुमने, मगन गेडाम, एम.आर.बाम्बोडे आदि घर घर पहुंचकर आयोजन का प्रचार-प्रसार कर रहे है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close