
कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा बलों के जवानों समेत मतदाताओं का किया आभार व्यक्त… जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
नारायणपुर, 09 नवम्बर 2023 – विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वतंत्र, निर्भिक और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस के जवानों और मतदाताओं के साथ ही आम जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुडे़ अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतर ढंग से कार्य करने और मतदान दलों को सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने के लिए सभी की सराहना की। दिव्यांग मतदाताओं का उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनको तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। कलेक्टर श्री वसंत ने जारी आभार संदेश में कहा कि जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया वे बधाई के हकदार है। इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर जिले में विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने में आगे आये समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज और आम जनता का भी आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाताओं मे से 75.52 प्रतिशत पुरूश मतदाता तथा 74.62 प्रतिशत महिला मतदाता और थर्ड जेंडर ने 50 प्रतिशत मतदान किया। इस प्रकार नारायणपुर विधासभा क्षेत्र में 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केेन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया था। उन्होंने जिले के संगवारी महिला मतदान केन्द्रों में तैनात महिला मतदान दलों और एक दिव्यांग मतदान दल को सफलता पूर्वक संचालित करने में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का भी आभार जताया।