राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।
पामगढ़ 08 अक्टूबर 2023। आज जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में 8 अक्टूबर दिन रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉक्टर नर्स ने तकरीबन 210 से अधिक व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारी एवं गंभीर बीमारी के संबंध में ग्रामीणों को भी जानकारी दी दौरान क्षेत्र के युवा बुजुर्ग गणमान्य नागरिक ने इस स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर एवं निशुल्क रक्तदान शिविर में बढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान के लिए बालाजी चैरिटेबल ब्लड बैंक की पूरी टीम मौजूद थी जिसमें मणि शंकर लहरें जेपी मिश्रा विकास दास मानिकपुरी शेर दिल सहित कई स्टाफ मौजूद थे इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जिसमें राजीव युवा मित्तल क्लब धनगांव के अध्यक्ष हरीश कुमार लहरें सचिव सोनिया भारद्वाज कोषाध्यक्ष तरुण कुमार सदस्य रितेश लहरे मनोज लहरे राजकुमार यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे उन लोगों ने स्वास्थ्य संबंधित इस शिविर का बढ़कर फायदा उठाया और ग्रामीणों ने आयोजन समिति को धन्यवाद भी ज्ञापित किया
76 लोगों ने क्या रक्तदान
बता ते चले कि इस रक्तदान शिविर में आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान तकरीबन 76 युवाओं ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों ने बताया कि रक्तदान करके न केवल अच्छा महसूस होता है युवाओं ने कहा कि एक स्वस्थ इंसान को हमेशा रक्तदान करते रहना चाहिए रक्तदान करने से शरीर में नहीं ऊर्जा का संचार होता है और रक्तदान के समय होने वाले जांच से अपने अंदर की बीमारियों के बारे में भी पता चलता है ऐसे में हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए एवं युवाओं ने कहा कि आने वाले समय में ऐसी आयोजन होते रहेंगे और हम सब ऐसे ही रक्तदान करते रहेंगे लोगों ने रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद भी ज्ञापित किया।