मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण गुप्ता के विदाई समारोह नगर पंचायत खरौद में हुआ संपन्न
खरौद 02 अगस्त 2023। नगर पंचायत खरौद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण गुप्ता अपना अर्धवार्षिक आयु पूर्ण करने पश्चात दिनांक 31.07.23 सेवानिवृत्त हुए हैं जिसका विदाई नगर पंचायत खरौद के सम्मान किया अध्यक्ष कांति केशरवानी नगर पंचायत खरौद के द्वारा सत्यनारायण गुप्ता का तिलक, फूलमाला ,साल ,श्रीफल से सम्मान किया गया गणमान्य नागरिक सुबोध शुक्ला, राम लाल यादव, के द्वारा साल ,श्रीफल फुल माला से स्वागत किया गया नगर पंचायत टुन्ड्रा सीएमओ भारद्वाज के द्वारा फूल माला और श्रीफल से स्वागत किया गया नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमारी यादव ,उप अभियंता प्रतिक पाण्डेय , एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीगण के द्वारा श्रीफल माला ,फूल माला ,उपहार देकर सम्मान किया गया पार्षदगण धरमलाल सिदार , भवानी शंकर साहू ,नितिन यादव ,धनंजय रात्रे ,पार्षद पति भूरेलाल भारद्वाज , कांति तुरकाने , सांसद प्रतिनिधि देवचरण यादव , गुप्ता जी को फूल माला व श्रीफल देकर सम्मानित किया नगर के रामायणी शंभू यादव के द्वारा भी फूल माला और श्रीफल से सत्यनारायण गुप्ता को स्वागत किया गया कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद गण , गणमान्य नागरिक विशेष अतिथि नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त स.रा.नि विनोद यादव द्वारा किया गया आभार प्रकट शिवकुमारी यादव वरिष्ठ उच्च श्रेणी लिपिक जी के द्वारा किया गया