
बिग ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ की काशी खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में चौथे सोमवार को सर्वाधिक भीड़ रहा सुबह से शाम तक हर हर महादेव की गूंज
नगर पंचायत खरौद के लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण माह के चौथे सोमवार को छ. ग. की काशी खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में इस माह की सर्वाधिक भीड़ रही। रात भर शिवरीनारायण से लक्ष्मणेश्वर मंदिर तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। आने वाले लोग हरिकीर्तन धर्मशाला व संवरा समाज धर्मशाला में विश्राम करने हेतु रूके रहे। संवरा धर्मशाला में लगभग दो सौ लोगों की भोजन व्यवस्था इंदलदेव समिति के सदस्यों द्वारा कराई गई। मंदिर का पट खुलते ही दर्शनार्थी लक्ष लिंग का जयकारा करते हुए जलाभिषेक करने लगे। मंदिर में सवेरे से भीड़ हो गई थी तथा लाइन बहुत लंबी हो गई थी। शिवरीनारायण आरक्षी केन्द्र द्वारा पुलिस की चुस्त व्यवस्था की गई थी।श्रद्धालुओं द्वारा केला, हलुवा, चना, खिचड़ी आदि श्रद्धालुओं में बांटा गया।सावन के चौथे सोमवार को लक्ष्मणेश्वर मन्दिर के दर्शनों के लिए रात से ही भक्तों की कतारें लग गई थी। भस्मारति में कई भक्त शामिल हुए। श्रावण मास होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त लक्ष्मणेश्वर मन्दिर दर्शन और लोग देखने पहुंचे हुए थे ।
मंदिर समिति और अधिकारियों के अनुसार सवारी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किया गया था जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर में स्थित विश्वप्रसिद्व लक्ष्मणेश्वर मन्दिर जांजगीर चापा जिले के खरौद में स्थित है. यहां हर साल सावन माह में मेला लगता है. यह मंदिर अपनी अद्भुत विशेषताओं के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए एक लाख चावल सफेद रंग के कपड़े के थैले में भरकर चढ़ाते है. इसे लक्ष्य या लाख चावल भी कहते हैं।