कसडोल में एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने चलाया गया महाअभियान
कसडोल- अनुविभागीय अधिकारी कसडोल ( राजस्व) द्वारा भारत सरकार का जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं राज्य सरकार का डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पूरे ब्लॉक में टीम गठित कर निर्देशित किया गया ।
22 माई को महाअभियान में आयुष्मान कार्ड बनाने पूरे विकासखंड के 222 गांवों में एक साथ चलाया गया , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी को अलग अलग क्षेत्रों के लिए नोडल बनाया गया था । इस महाअभियान का उद्देश्य सरकार के जनकल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचाना है।
इस महाअभियान में पूरे एक दिन में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा किया है । आज सीएससी ऑपरेटर , आर एच ओ, सी एच ओ, रोजगार सहायकों , समस्त मितानिनों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिवों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कसडोल विकासखंड में महाभियान के तहत टोटल 3704 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है । जो को एक दिन में सबके ज्यादा कार्ड बनाने का एक रिकार्ड है।
इस कार्यक्रम के मुख्य श्रेय अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल को जाता है जिन्होंने अपने इस महाअभियान का रूपरेखा तय किया।
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में मुख्य रूप से जनपद सीइओ हिमांशु वर्मा , बीएमओ डॉक्टर अनजान सिंह , जिला प्रभारी आयुष्मान कार्ड विनय मिश्रा , बीपीएम मनोज मिश्रा , एडिस्ट्रिक मैनेजर संदीप साहू, जिला समन्वयक सीएससी अंकित सिंह , मितानिन एसपीएस सती वर्मा एवं वरिष्ठ सीएससी वी एल ई मोती लाल बंजारे का भूमिका महत्वपूर्ण रहा।
एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी नोडल , वी एल ई , मितानिनों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , रोजगार सहायकों, आर एच ओ , सी एच ओ और सचिवों को शुभकानाए दिए है और आगे भी ऐसे कार्य में सहयोग की अपेक्षा करने की बात कही है।