“टॉप-10” में चौथी पोजिशन प्राप्त भूपेंद्र ने की कलेक्टर कुन्दन कुमार से की मुलाक़ात।
अम्बिकापुर l प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। जिसमे इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सरगुजा जिले के दो विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है। लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ गांव अरगोती के भूपेंद्र खेस्स ने मेरिट में चौथी पोजिशन प्राप्त की है, जो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अरगोती के छात्र हैं। गुरुवार को कलेक्टर कुन्दन कुमार से मुलाकात करने टॉपर भूपेंद्र क्लेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात की।
Live Cricket
Live Share Market