
बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर जीवन हुआ आसान, मिली राहत।
राजनांदगांव 26 अप्रैल 2023। जन- चौपाल राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अचानकपुर-भाटापारा निवासी दिव्यांग सोहन लाल साहू के लिए बहुत खास रहा। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में आज जन-चौपाल में दिव्यांग सोहन लाल साहू को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। सोहन लाल साहू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर उन्हें अब कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और जीवन आसान होगा। वे अपना लघु व्यवसाय के माध्यम से आजीविका चला रहे हैं। बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिल जाने से अब राहत मिलेगी और अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market