पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से पत्रकारों को मिलेगी सुरक्षा कवच – जयकरण बंजारे… जयकरण बंजारे ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…

 

जांजगीर चांपा 24 मार्च 2023। जांजगीर चांपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किए और इससे विधानसभा में पारित भी कर दिया जिस पर भारतीय पत्रकार संघ ए आईं जे के प्रदेश अध्यक्ष जयकरण बंजारे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मीडिया कर्मी सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है इससे अब पत्रकारों को सुरक्षा मिल पाएगी उन्होंने कहा कि लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के द्वारा की जा रही थी जो अब कहीं जाकर सफल हुई है उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से पत्रकारों कि रक्षा हो पाएगी और पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन बिना किसी भय के कर पाएंगे छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जाने से छत्तीसगढ़ के लाखों पत्रकारों को इसका फायदा मिलेगा और वे अपनी कलम को और धार देकर गरीब वंचित की आवाज बनकर उसे बुलंद करने कार्य करेंगे पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों को कवच के रूप में सुरक्षा देगी जिसे पत्रकार अपने काम को और भी ज्यादा उत्साह के साथ करेंगे।

 

 

*महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने वाला*

 

 

महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य होगा जिन्होंने पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया है इससे पहले महाराष्ट्र मे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया है।

 

 

*लंबे समय से पत्रकार कर रहे थे मांग*

 

 

आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए पत्रकार लंबे समय से मांग करते आ रहे थे वह कई बार इस संबंध में विभिन्न संगठनों के द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किए थे जो अब कहीं जाकर पूरा हुआ है इससे पत्रकार जगत में खुशी की लहर है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close