Global36garh news : अन्तर्राज्यीय कायस्थ रत्न एवं कायस्थ कुल गौरव सम्मान समारोह 2023 से सम्मानित:-श्रीमती ज्योति सक्सेना।
बिलासपुर 27 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ कायस्थ परिवार बिलासपुर छ. ग .विमोचन एवं सम्मान 2023 का आयोजन पं.देवकीनंदन सभागार बिलासपुर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी और विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय परम् आदरणीय डॉ. विनय कुमार पाठक,डॉ.विजय कुमार सिन्हा सहित कई विद्वानों,कायस्थजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रांतीय महासचिव श्री मदन श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव, संयोजक ईजी.राकेश श्रीवास, संरक्षक डॉ. विजय सिन्हा, डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव मंच व्यवस्थापक एवं कुशल मंच संचालन श्रीमती संध्या श्रीवास्तव जी ने किया। श्रीमती ज्योति सक्सेना को अध्यापन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कायस्थ कुल गौरव सम्मान /कायस्थ रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।ज्योति सक्सेना की इस सामाजिक उपलब्धि पर परिवार,समाज के सदस्यों , मित्रो ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।