Global36garh news : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर न्यायाधीश के.एम.शर्मा के द्वारा छात्राओं को कानूनी अधिकारों की दी जानकारी।
भटगांव 24 जनवरी 2023 । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के अध्यक्ष विजय कुमार एक्का माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष के निर्देशानुसार कृष्ण मुरारी शर्मा व्यवहार न्यायाधीश /अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव जिला बलौदाबाजार छ.ग. के द्वारा शासकीय कन्या उच्च. माध्य.विद्यालय भटगांव में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन कर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।न्यायाधीश के एम शर्मा जी ने शिविर में बताया कि बालिका के लिए राष्ट्रीय कार्य दिवस के रूप में वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाता है।देश मे बालिकाओं को आत्मनिर्भर और अहम दर्जा देना इस दिवस का उद्देश्य है।समाज में बालिकाओं के प्रति असमानताओं को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है।बालिकाओं के साथ भेदभाव एक बड़ी समस्या है जो कि समाज के कई क्षेत्रों में फैली हुई है उन्हीं भेदभावों को मिटाकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने का समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कानून जैसे-बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम ,पी सी एन्ड पी डी एक्ट ,दहेज प्रतिषेध अधिनियम ,लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी भी दी गई। उक्त शिविर में कन्या स्कूल के संस्था प्रमुख ,शिक्षक -शिक्षिकाओं व छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।