सांसद दीपक बैज ने छात्रावास अधीक्षकों की ली बैठक
कोण्डागांव, 17 जनवरी 2023 l मंगलवार को कोण्डागांव विश्राम गृह में बस्तर सांसद दीपक बैज ने 25 जनवरी 2023 को जगदलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छात्रावास सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधीक्षकों से जगदलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छात्रावास सम्मेलन में जिले के सभी छात्रावासों से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल करने को कहा। श्री बैज ने बताया कि वर्ष 2002 के 20 साल बाद इस प्रकार के छात्रावास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। जहां बस्तर संभाग के सभी जिलों के छात्रावासों के 05 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्होने अधिकारियों को छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु सम्मेलन उपस्थित होने एवं भोजन तथा देख रेख की व्यवस्था हेतु निर्देशित भी किया। इस अवसर पर विश्राम गृह में सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार कोसरिया, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा सहित छात्रावासों के अधीक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।