Global36garh news : निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध एवं समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें अधिकारीगण- सांसद

 

नारायणपुर, 17 जनवरी 2023 – आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई विभागीय समीक्षा बैठक सांसद बस्तर श्री दीपक बैज एवं विधायक तथा हस्त शिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधिक्षक श्री सदानंद कुमार सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

 

बैठक में सांसद श्री बैज ने कहा कि राज्य तथा केन्द्र की सभी योजनाओं तथा निर्माण कार्यो को एक योजनाबद्ध एवं समय सीमा में पूर्ण करने की आवश्यकता है तभी इसका वास्तविक लाभ जन सामान्य में परिलक्षित होगा। और इसमें विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के मध्य सामजस्य होना चाहिए। योजनाओं के जमीनी स्तर के क्रियान्वयन में इनकी बड़ी भूमिका है। इसके लिए निर्माण एजेंसियों के कार्याे के निरंतर निगरानी एवं समीक्षा होनी चाहिए। ताकि सही गुणवत्ता के साथ योजनायें फलीभूत हो। उन्होने आगे कहा कि निश्चित ही जिले में कुछ विषम परिस्थितियां है। परंतु विभागीय दक्षता एवं कार्यकुशलता से चुनौतियों का हल किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी जटिल समस्या आने पर अवगत करायें। अन्त में उन्होने सभी विभागीय कार्याे पर संतोश जताया। इसके साथ ही विधायक श्री कश्यप ने भी अपने संबोधन में कहा कि अधिकतर विभागों के कार्यो के समीक्षा में कार्य संतोश जनक पाया गया है। और कुछ विभागों के कार्यो में कहीं कुछ कमी बेशी रह गयी हो तो सुधार की भी गूंजाईश है। और आने वाले बैठक में इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी। अतः लक्ष्य अनुरूप जनहित कार्यो को प्राथमिकता देते हुए अविलंब पूर्ण करंे। और जो प्रगतिरत कार्य हैं उसमें अधिकारी गति लावें। क्योंकि किसी भी योजना एवं लक्ष्य का पूर्ण होना जनहित मे एक बड़ी उपलब्धि है। अतः विभागों का कार्य दिखना चाहिए।

 

इस क्रम में सभी विभागवार द्वारा कार्य पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी दी गई। इसमें जिला पंचायत द्वारा मनरेगा की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनवरी 2023 तक सृजित मानव दिवस (390163) में 102 प्रतिशत रहा। वहीं वर्श 2022-23 की स्थिति में स्वीकृत 95 आंगनबाड़ियों में में 80 प्रगतिरत हैं। इसी प्रकार अब तक वन अधिकार पत्र धारी 5023 में से 3647 पट्टा धारियों में भूमि सुधार, कुंआ, डबरी, तालाब एवं पशुशेड के कार्य स्वीकृत किये गये है। जबकि वित्तीय वर्श 2022-23 में इन परिवारों के कुल 764 कार्य स्वीकृत किया गया है। इसी वित्तीय वर्श में मसाहती खसरा हितगा्रहियों के स्वीकृत कार्याे की संख्या 273 है। इसी प्रकार राश्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत 1279 स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि, सामूदायिक निवेश कोश के तहत् अनुदान प्रदाय किया गया हैै।

 

इसके साथ ही विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गोवर्धन योजना, आर्दश ग्राम योजना की भी जानकारी दी गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़, कुपोशण मुक्त अभियान के संबंध में जानकारी दी गई कि कुल प्रसव के विरूद्ध संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 80.5 प्रतिशत रहा। तथा एनआरसी सेंटर में अपै्रल 2022 से दिसम्बर 2022 तक 875 बच्चों में से 793 बच्चों को सुपोशण की स्थिति में लाया जाकर डिस्चार्ज किया गया। और जिले में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत् 152356 व्यक्तियों का मलेरिया जांच किया गया। जिसमें पॉजिटिव की संख्या 1785 रही। इसी प्रकार मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् जिले के 16 हाट बाजारों में अपै्रल 2022 से जनवरी 2023 तक कुल 29162 मरीजों को उपचारित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजनाओं का ब्यौरा देते हुए बताया गया कि पूरक पोशण आहार योजनांतर्गत 21834, किशोरी बालिका हेतु पूरक पोशण आहार के तहत् 913, महतारी जतन योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या 1659 रही। इसके साथ ही कृशि विभाग द्वारा राश्ट्रीय कृशि विकास योजना, राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री कृशि सिचाई योजना, शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान, समाज कल्याण, सुगम्य भारत अभियान के अलावा जल संसाधन, खाद्य विभाग, नगरपालिका परिशद द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी से बैठक को अवगत कराया गया। बैठक के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव द्वारा सांसद एवं विधायक द्वारा दिये गये सुझाव एवं मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसके अनुसार कार्य करने की बात कही गई।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close