
ब्रेकिंग न्यूज़:युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी प्रियंका सारसर का जिला उपाध्यक्ष दीपक टण्डन द्वारा सारंगढ़ में आतिशबाजी से स्वागत
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी प्रियंका सारसर का जिला उपाध्यक्ष दीपक टण्डन द्वारा सारंगढ़ में आतिशबाजी से स्वागत…..
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की प्रथम कार्यकारणी बैठक सारंगढ़ में रखी गयी थी जिसमें छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर व संभाग प्रभारी विधि नामदेव प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल का आगमन सारंगढ़ हुआ जिसमें जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक टण्डन ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारत माता चौक में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया कार्यकर्ताओ ने बाजे गाजे पुष्प हार व पटाखों की झड़ी लगा दी जिसकी तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी जिला प्रभारी आस मोहम्मद सारंगढ़ विधानसभा प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार व बिलाईगढ़ विधानसभा प्रभारी जितेंद्र बारले के साथ मिलकर तैयारियां किये थे इस स्वागत में दीपक टण्डन गुट का पलड़ा भारी दिखाई दिया क्योंकि भारत माता चौक में दीपक टण्डन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार विधायक उत्तरी जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे,केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व विधयाक पदमा घनश्याम मनहर, युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता और अनेक दिग्गज कांग्रेसी नजर औये।।
इस मौके पर मुख्यरूप से राजकमल अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, विक्की पटेल, नीलेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, विजय सारथी जिला महासचिव, संभु जायसवाल, राजेश पटेल,लोकनाथ पटेल, सुनील भारद्वाज,गज्जू भारती, संजय साहू, चंद्रकुमार मानिकपुरी, ओमकुल्दीप, ईश्वर वैष्णव, अविनाश वर्मा, व सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया