
ब्रेकिंग न्यूज़:महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर का अध्ययन/अध्यापन शुभारम्भ कार्यक्रम मनाया गया
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा में युवा दिवस के पावन अवसर पर पामगढ़ महाविद्यालय द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन एवं
एम ए द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययन की शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री कमलजीत राय सर ने की तथा इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश बनर्जी सर, शुभम दिब्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप सुमन सर प्राचार्य ज्ञान ज्योति उच्च महाविद्यालय पामगढ़, श्री व्ही.के. सिंह सर प्रधानपाठक, कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अविनाश बनर्जी द्वारा नारी के महत्व को बताते हुए काव्य की अध्ययन एवं युवाओं को विवेकानंद के योगदानों के बारे में विस्तार से बताया गया, श्री शुभम सर ने आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए, श्री भारद्वाज सर द्वारा पुस्तक के महत्व के बारे में, श्री सुनील कौशिक सर ने वर्तमान राजनेताओं तथा मतदाताओं को सही मुख्या चुनने की सलाह दी, श्री लक्ष्मण साहू सर द्वारा कंप्यूटर के महत्व के बारे में, श्री सचिन सर द्वारा भविष्य में वार्षिक परीक्षा में कैसे लिखे जाएं तथा श्री जय सर द्वारा हिंदी भाषा के विकास तथा भारत में हिंदी का महत्व और श्री दोपेंद्र सर द्वारा विभाग अध्यक्ष राजनीति शास्त्र वर्तमान राजनीति की परिपेक्ष, समृद्ध विकास साथ ही साथ छात्र छात्राओं को नए सत्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के अध्ययन के बारे में बताया गया एवं पढ़ाई के प्रति सजग रहने की सलाह दिये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र भार्गव सर द्वारा एवं आभार प्रकट प्रदर्शन श्री दोपेंद्र कौशिक ने किया।
इस अवसर पर श्री सीएल सूर्यवंशी सर, सुश्री ज्योति धिरही मैडम, सुश्री गणेश्वरी बरेठ, मैडम, श्रीमती भारद्वाज मैडम, श्री अनिल भारद्वाज सर एवं श्री महेंद्र बघेल सर, श्री सत्येंद्र कुमार एवं महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सुश्री कुमारी निशा टंडन उपाध्यक्ष कुमारी मीना एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य के साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।