
ब्रेकिंग न्यूज़:खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन,मन्नाबेदि रहे विजेता
छत्तीसगढ़ कवर्धा के ग्राम अचानकपुर में 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसका समापन 6 जनवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परस राम साहू सरपंच ,कवल छेदावी युवा पंच केशव छेदावी रामाधार ,सनत टण्डन सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख,हुलास साहू खोलबहर की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिता में 1 किमि 2 किमि 500 मीटर दौड़ एवं कबड्डी वॉलीबॉल क्रिकेट रस्साकशी चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़ अनेक प्रकार के प्रतियोगिताएं रखा गया और विजेता टीम को सूर्या फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित पुरस्कृत किया गया सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ क्षेत्र प्रमुख सनत टंडन ने बताया सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो आदर्श गांव योजना के तहत 5 आयामों को लेकर शिक्षा,संस्कार, स्वास्थ्य, समरसता और स्वालंबन के साथ ग्राम विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैंं। जिसके तहत बच्चों के लिए सूर्या बाल संस्कार केंद्र युवाओं के लिए सूर्या यूथ क्लब एवं महिलाओं के लिए सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित करते हैं और समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण गांव में समरसता के लिए ग्राम गौरव मेला एवं स्वास्थ्य शिविर खेल प्रतियोगिता सभी के शारीरिक को ध्यान में रखते हुए अभी ग्राम अचानकपुर में रखा गया था जिसका आज समापन है और ऐसे ही युवाओं को ग्राम विकास में जोड़ने की प्रक्रिया सूर्या फाउंडेशन करती है मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे की खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपने शारीरिक विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और शारीरिक लाभ भी होता है खेल से अनुशासन सीखने को मिलता है खेलते तो जानवर भी हैं।
लेकिन जो अनुशासन के साथ खेला जाता है वही खेल खेलने का सही नियम है अर्थ है और ऐसे ही आप अपने गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खेल खेलने की कला को बनाए रखें और मैं सूर्या फाउंडेशन की कार्यकर्ता एवं संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई देता हूं कि ऐसे कार्यक्रम गांव में युवाओं के विकास के लिए उनके व्यक्तित्व के लिए रखते हैं 132 संख्या उपस्थित थे शिक्षक विजय ,धर्मेन्द्र,रामसिंग पटेल उमेश पटेल jfc लोमन साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।